Saturday 28 June 2014

नीच- जात ​




आज पंचायत जुटी थी 
फुलवा के लिए , 
नीच जात की  होकर
मंदिर में घुसने का दुःसाहस । 
आरोप था सिर्फ ,
प्रत्यारोप का तो सवाल  हीं नहीं, 
मैले कुचले चिथड़ों में 
खुद को ढाकने का विफल प्रयास करती । 
बड़ी बड़ी डबडबायी आँखों से 
आस लगाये,
मुखिया जी की ओर नज़र उठी 
पर तुरंत  नीचे हो लीं । 

कल दोपहर का माज़रा 
आँखों के सामने चल चित्र सा घूम गया
गन्ने  के खेत में जब मुखिया जी ने 
पीछे से दबोचा था उसे, 
मुंह पर हाथ  और गर्दन पर
हसियां रख जब अपने
पजामे का नाड़ा  ढीला किया था, 
और मर्दानगी साबित करने के  बाद 
कहा  था -
''फुलवा ! किसी को बताना नहीं,
मैं जात -पांत नहीं मानता 
जल्द हीं शादी करूंगा ''। 

गिद्ध की आँखों पर भी यकीं कर गयी फुलवा 
और आज मंदिर जा पहुंची 
ऊपर वाले को धन्यवाद कहने । 

तभी मुखिया जी के आवाज़ से 
तन्द्रा टूटी । 
''३ साल के लिए हुक्का -पानी बंद 
और पंचो  द्वारा समूहिक बलात्कार । 
ताकि फिर किसी  
छोटी जात  वालों की जुर्रत ना हो 
मंदिर को अपवित्र करने की ''। 

सन्न और स्तब्ध फुलवा 
तीन शब्दों में घिर गयी 
''छोटी जात , अपवित्र और बलात्कार ''। 


स्वाति वल्लभा राज 

4 comments:

  1. ओह... आपने वह उल्लेख कर दिया जो महिलाओं के संघर्ष की कहानी में मुख्य मुद्दा है और अभी तक मुक्ति नहीं मिली है ........

    ReplyDelete
  2. kya aaj bhi aisa hota hai....humari society me...
    kitni buri pratha tha hai ye, sabke sharir me vahi khun hai jo sabke me hai, vahi har aur vahi mans hai....kyu log nhi samjhte ki ye fark humne banaya hai kai sal pehle....bhagwan ne nahi....

    ReplyDelete
  3. उफ्फ्फ्फ़ ....मार्मिक ....हृदयस्पर्शी

    ReplyDelete
  4. अभी उत्तर प्रदेश में क्या हुआ ये सभी जानते हैं. अफ़सोस होता है कि हम अपने समाज को सुधार क्यों नहीं पा रहें।

    ReplyDelete